RLD's national president Jayant Chaudhary has concocted the Jan Ashirwad Yatra. The party is trying to make a political equation with this yatra just before the assembly elections in Uttar Pradesh. On September 19, after taking blessings from the Khap Choudharies, the RLD made the election conch shell. The Yatra will start from 7th October and will end on 28th October.
RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जन आशीर्वाद यात्रा का शंखनाद कर दिया है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनवा से ठीक पहले इस यात्रा से राजनैतिक समीकरण साधने की कोशिश पार्टी कर रही है. 19 सितंबर को खाप चौधरियों से आशीर्वाद लेने के बाद रालोद ने चुनावी शंखनाद किया था. अब जयंत चौधरी लोगों के बीच पहुंचकर आशिर्वाद लेंगे. यात्रा 7 अक्टूबर से शुरू होगी और 28 अक्टूबर को समाप्त होगी.
#assemblyelection #JayantChaudhary #RLD